दिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य काबुल गुरुद्वारे पर आत्मघाती हमला, मरने वालों की संख्या हुई 27, चार आतंकी ढेर 26th March 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this अफगानिस्तान के काबुल में एक गुरुद्वारे पर बुधवार सुबह हुए हमले में मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या २७ हो गयी है। आठ से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। आईएस ने इस घटना की जिम्मेदारी ले ली है। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चार आतंकियों को मार गिराया है। यह हमला तब हुआ जब सिख संगत बड़ी संख्या में वहां प्रार्थना के लिए जुटी थी। धमाके में मरने वालों श्रद्धालुओं की संख्या २७ हो गयी है जबकि कई लोग घायल हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने गुरुद्वारे की घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई की और चार आतंकियोंं को मार गिराया। आठ से ज्यादा घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। अफगानिस्तान में करीब 3२५ सिख परिवार रहते हैं। इनकी संख्या काबुल और जलालाबाद में अधिक है। इन्हीं दो शहरों में गुरुद्वारे भी हैं।भारत ने इस हमले की निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने कहा, कोरोनावायरस महामारी के समय में अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थानों पर इस तरह के कायरतापूर्ण हमले, अपराधियों और उनके आकाओं की शैतानी मानसिकता दिखाते हैं।रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान सरकार ने इस हमले की पुष्टि की है। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने गुरुद्वारे की घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई की। अफगानिस्तान में सिख परिवारों की संख्या काबुल और जलालाबाद में अधिक है। इन्हीं दो शहरों में गुरुद्वारे भी हैं। Post Views: 298