Uncategorisedउत्तर प्रदेशराजनीतिसामाजिक खबरें काशी की जनता के साथ पीएम मोदी मनाएंगे जन्मदिन 14th September 2018 networkmahanagar 🔊 Listen to this वाराणसी, (अमन जायसवाल) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी १७ सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। बता दें कि १७ सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है और वे यहाँ काशी की जनता के साथ अपना जन्मदिन मनाएंगे। अगले दिन उनके कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इन दिनों शहर में रोजाना मुहर्रम के जुलूस निकल रहे हैं। ऐसे में पर्याप्त फोर्स की उपलब्धता पुलिस अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। अधिकारियों का कहना है कि जिले के अलावा रेंज और जोन से पुलिस बल मांगा जाएगा। साथ ही सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स की अतिरिक्त कंपनियां मंगाई जाएंगी। आमतौर पर पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस, पीएसी और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के 10 हजार से ज्यादा जवान तैनात होते हैं। इसके अलावा कहा जा रहा है कि इस बार भी पीएम मोदी रात में शहर का भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा लेंगे। इस बात को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के माथे पर बल पड़ गए हैं। पीएम के आगमन के मद्देनजर पूरे बनारस में युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई है। वहीँ स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के अधिकारी शुक्रवार को ही वाराणसी आ गए हैं । एसपीजी के अधिकारी बाबतपुर एयरपोर्ट के अलावा पीएम मोदी के ठहरने के स्थान और उनके कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का खाका जिला पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ खींचेंगे और आज ही यातायात व्यवस्था को भी अंतिम रूप दे दिया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में इस बार अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी। खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए बनाए जाने वाले पंडालों में महिलाओं के वेश में आतंकी घुस सकते हैं। इस कारण जनसभा में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर रहेगी। एसपीजी, एनएसजी कमांडो, एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड, केंद्रीय खुफिया इकाई, सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस के घेरे में रहने वाले पीएम मोदी की जनसभा में महिलाओं के बीच सादे कपड़ों में तेजतर्रार महिला पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। परिचय पत्र के बगैर किसी को सभास्थल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। Post Views: 188