दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य कोरोनावायरस: शिवसेना सासंद संसद सत्र में नहीं लेंगे हिस्सा 23rd March 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने रविवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी के सांसद कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर सोमवार से संसद के बजट सत्र में नहीं जायेंगे। राउत ने ट्वीट किया- कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखकर शिवेसना के सासंद आज से संसद की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे। यह निर्णय हमारे पार्टी प्रमुख एवं (महाराष्ट्र के) मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सरकार को इस महामारी में मदद पहुंचाने के लिए लिया है। बता दें कि एनसीपी चीफ शरद पवार पहले ही घोषित कर चुके हैं कि उनके ज्यादातर लोकसभा एवं राज्यसभा सदस्य अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में प्रशासन को कोविड-19 का मुकाबला करने में सहयोग करने के लिए वहीं बने रहें। Keeping the Covid-19 situation in mind, all ShivSena MPs won’t be attending Parliament from today. The decision has been taken by our Party Chief and honourable CM Uddhav Thackeray for helping the government to fight this Pandemic. @CMOMaharashtra @narendramodi— Sanjay Raut (@rautsanjay61) March 22, 2020 हमारे प्रधान मंत्री की चिंता है की,'लाॅकडाऊन' को अभी भी लोग गंभीरतासे नहीं ले रहे है.प्रिय प्रधान मंत्री जी,आपने डर और चिंता के माहोल मे भी तयौहार जैसी स्थिती पैदा कर दि तो ऐसा ही होगा. सरकार गंभीर होगी तो जनता गंभीर होगी जय हिंद जय महाराष्ट्र— Sanjay Raut (@rautsanjay61) March 23, 2020 Post Views: 172