दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्यसामाजिक खबरें कोरोना कहर: महाराष्ट्र को मुफ्त में सौ टन ऑक्सीजन देंगे मुकेश अंबानी 16th April 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच देशभर में ऑक्सीजन से लेकर अस्पतालों में बेड की कमी को लेकर चारों ओर हाहाकार मचा है। ऐसे में उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जामनगर में स्थित अपनी दो तेल रिफाइनरियों से महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में ट्रकों से ऑक्सीजन पहुंचा रही है। इस औद्योगिक ऑक्सीजन में मामूली बदलाव से इसे चिकित्सकीय उपयोग के लायक बनाया जा सकता है। यह ऑक्सीजन वैश्विक महामारी कोविड-19 के मरीजों को दी जाएगी।सूत्रों के मुताबिक, जामनगर की रिफाइनरी से सौ टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। मानवीय जरूरतों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए कंपनी यह ऑक्सीजन निशुल्क मुहैया करा रही है। इस बीच, महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने भी रिलायंस की ओर से राज्य को सौ टन ऑक्सीजन मिलने की पुष्टि की गई है। वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि ऑक्सीजन के सिलेंडरों से लदे ट्रक अभी रास्ते में हैं। हालांकि,एक अन्य सूत्र ने बताया कि स्थानीय प्रशासन के ट्रकों की आवाजाही रोकने के बाद यह ट्रक जामनगर में ही फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि जामनगर में ऑक्सीजन ला रहे चार दर्जन ट्रक फंसे हुए हैं।गौरतलब है कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य में ऑक्सीजन की भारी किल्लत होने की बात कही थी। तेल रिफाइनरी नाइट्रोजन के उत्पादन के लिए अपने एयर-सेपरेशन प्लांट में औद्योगिक ऑक्सीजन भी तैयार करती हैं। इस ऑक्सीजन में कार्बनडाईऑक्साइड और अन्य गैसें हटाकर चिकित्सकीय उपयोग वाली 99.9 फीसद शुद्धता वाली ऑक्सीजन तैयार की जा सकती है। इस बीच, सरकारी कंपनी भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने भी कहा कि वह अपने कोच्चि स्थित रिफाइनरी से केरल के लिए चिकित्सकीय ऑक्सीजन की सप्लाई करेगा। ताकि कोविड-19 के गंभीर मरीजों का समुचित इलाज हो सके। बीपीसीएल का कहना है कि वह प्रतिदिन 1.5 टन ऑक्सीजन कोच्चि के सरकारी अस्पतालों को देंगे। सरकारी अस्पतालों को यह आपूर्ति मुफ्त में की जाएगी। कोच्चि रिफाइनरी में लिक्विड ऑक्सीजन 99.7 फीसद की शुद्धता से बनाई जाती है। Post Views: 179