उत्तर प्रदेशदिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

कोरोना वायरस से लड़ाई में मिली बड़ी कामयाबी, HIV की दवा Lopinavir और Ritonavir से संक्रमित मरीजों का इलाज संभव

नयी दिल्ली: भारत में मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना वायरस (Covid-19) की वैक्सीन विकसित करने में साल से डेढ़ साल का समय लग सकता है। इस बीच एक अच्छी खबर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान सामने आई है। इस बात के संकेत मिले हैं कि एचाईवी (HIV)के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा लोपिनाविर (Lopinavir) और रिटोनाविर (Ritonavir) कोरोना के मरीजों पर कारगर साबित हो रही है। इसके मद्देनजर मोदी सरकार ने फर्मा कंपनियों से दोनों दवाइयों का प्रोडक्शन बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दवा कंपनियों के साथ लंबी बैठक की। इसमें कमिटी ऑफ एक्सपर्ट्स ने सिपला, माइलन, ऑरोबिंदो और अन्य कंपनियों को एंटी एचआईवी दवाइयों का स्टॉक बढ़ाने को कहा है। लोपिनाविर और रिटोनाविर एंटी रेट्रोवायरल दवा है। ये एचाआईवी को स्वस्थ कोशिकाओं में घुसने से रोकती है। भारत इस समय इन दोनों दवाइयों का निर्यात अफ्रीकी देशों को करता है।
मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि कंपनियों को दोनों दवाइय़ों का प्रॉडक्शन बढ़ाने के लिए कहा गया है। हालांकि एक्सपोर्ट पर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई गई है। इटली से भारत आई दंपती के इलाज में लोपिनाविर और रिटोनाविर कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया गया। यह दंपती जयपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के डीजी डॉक्टर बलराम भार्गव ने कहा, दंपती की सहमति लेकर दोनों दवाई दी गई। इसका असर अच्छा हुआ।
14 दिनों बाद अब वे लगभग स्वस्थ हैं।
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने आईसीएमआर को इस बात की अनुमति दी है कि Covid-19 के इलाज में एंटी एचआईवी दवाइयों का इस्तेमाल किया जा सकता है। फिलहाल कोरोना वायरस का कोई पक्के इलाज की जानकारी सामने नहीं आ पायी है।

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए JNU कक्षाएं, परीक्षाएं 31 मार्च तक नहीं होंगी। दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर एक और बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में आईपीएल का कोई मैच नहीं होगा। उप मुखयमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमने डीएम और एसडीएम को आदेश दे दिए गए हैं।

गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 4 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। कोरोना से दुनियाभर की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है। शुक्रवार को सेंसेक्स में 3100 अंकों और निफ्टी में 900 अंकों की गरिवाट दर्ज की गई। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की पत्नी के भी कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। भारत में कोरोना के संदिग्ध की मौत का मामला भी सामने आया है। देश में अबतक 76 कन्फर्म मामले सामने आ चुके हैं। खतरे को देखते हुए भारत ने पूरी दुनिया से खुद को अलग कर लिया है। भारत सरकार ने दुनिया के किसी भी देश से आने वाले लोगों का वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिया है। इस बीच कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति का भी टेस्ट किया जा रहा है।