ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य कोरोना से जंग- एक लाख दिहाड़ी मजदूरों की मदद करेंगे बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 6th April 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन के बीच ऑल इंडिया फिल्म एंप्लॉइज कन्फेडरेशन से जुड़े एक लाख दिहाड़ी मजदूरों के परिवार की मदद के लिए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने मासिक राशन मुहैया कराने का ऐलान किया है।कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ का कहर भारत समेत दुनियाभर में जारी है। कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण लोगों की रोजी-रोटी पर भी असर पड़ा है। बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने ऑल इंडिया फिल्म एंप्लॉइज कन्फेडरेशन से जुड़े एक लाख दिहाड़ी मजदूरों के परिवार की मदद करने का ऐलान किया है।सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (एसपीएन) ने अमिताभ की इस पहल का समर्थन किया है। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने एक बयान में कहा कि जिस अभूतपूर्व स्थिति में हम हैं, उसमें श्रीमान बच्चन द्वारा शुरु की गई पहल ‘वी आर वन’ का सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया और कल्याण ज्वेलर्स ने समर्थन किया है। इसके जरिए देशभर में एक लाख परिवारों के मासिक राशन के लिए वित्तपोषण किया जाएगा।सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ एनपी सिंह ने कहा कि अपनी सीएसआर पहल के तहत एसपीएन ने अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन उद्योग के दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों की मदद करने की पहल की है। उन्होंने कहा कि एसपीएन का समर्थन कम से कम 50 हजार श्रमिकों और उनके परिवार के लिए एक महीने का राशन सुनिश्चित करेगा।गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ‘सोनी’ के लिये रियलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की 2010 से ही मेजबानी कर रहे हैं। Post Views: 200