ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य कोरोना से जंग में बेहद महत्वपूर्ण ‘रेमडेसीवीर इंजेक्शन’ खरीदने पर महाराष्ट्र सरकार की मंजूरी 7th June 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस से गंभीर रूप से ग्रस्त मरीजों के इलाज के लिए दस हजार रेमडेसीवीर इंजेक्शन खरीदने का ऐलान कर दिया है। यह घोषणा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को की। कोरोना से जंग में बेहद महत्वपूर्ण यह दवा धीरे-धीरे समाप्त हो रही है और बीते दिनों बांग्लादेश की एक फर्म ने 10 हजार डोज के सप्लाई की पेशकश की थी।‘रेमडेसीवीर’ इंजेक्शन एंटी वायरल इंजेक्शन है। यह इंजेक्शन SARS और MERS-CoV जैसी बीमारी के लिए पर कारगर साबित हुआ है, इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार बहुत संभावना है कि यह कोरोना पर भी असरकारक साबित होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इंजेक्शन की खरीद CSR फंड से की जाएगी। इस इंजेक्शन की कीमत काफी ज्यादा है, इसलिए आम मरीज इस इंजेक्शन को नहीं खरीद सकता। लिहाजा सरकार ने इसे खरीदने का फैसला किया है। बांग्लादेश की फर्म ने दिया था ऑफरबांग्लादेश की एक फर्म ने भारत को इंजेक्शन भेजने की पेशकश की थी। इस्काएफ फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने 28 मई को 160 डॉलर (करीब 12 हजार रुपये) प्रति डोज के हिसाब से ऑफर दिया था। फार्मास्युटिकल के रिप्रेजेंटेटिव सूरत सामंत ने बताया, ‘इस्काएफ दुनिया की अग्रणी दवा निर्माता कंपनी है। बांग्लादेश संयुक्त राष्ट्र के कम विकसित देशों की सूची में आता है। WTO के समझौते के तहत पेटेंट की गई किसी भी दवा को बिना किसी पूर्व इजाजत के निर्माण किया जा सकता है।’ कहां से मंगाया जाएगा, अभी तक स्पष्ट नहींपहले रेमडेसीवीर के 10 हजार इंजेक्शन मंगाए जाने हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह दवा कहां से मंगाई जाएगी। राज्य सरकार के अधिकारियों के अनुसार भारत की कुछ कंपनियां भी रेमडेसीवीर इंजेक्शन के अपने वर्जन के साथ तैयार हैं। देश की चार कंपनियों को ड्रग कंट्रोलर से अभी इजाजत नहीं मिली है। टास्क फोर्स की अपील- जल्दी करेंपिछले महीने कोविड-19 टास्क फोर्स ने सीएम उद्धव ठाकरे से अपील की थी कि कागजी कार्रवाई को जल्द निपटाकर मुंबईकर्स की जिंदगी के बेहद जरूरी इस दवा को मंगाएं। डॉक्टर जान रहे हैं कि इस दवा के इस्तेमाल से फायदा मिलेगा। ऐसे में कुछ क्लिनिकल ट्रायल या फिर इजाजत इसके रास्ते में नहीं आना चाहिए। महाराष्ट्र के कोविड-19 टास्क फोर्स के हेड डॉक्टर संजय ओक ने बताया कि अभी तक आईसीएमआर और ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया से केवल इजाजत मिली है। महाराष्ट्र शासन Remdesivir च्या 10000 vial इंजेक्शन खरेदी करणार.प्रयोगशाळा, प्राणी आणि क्लिनिकल अभ्यासाच्या पुराव्यांच्या आधारे MERS- CoV आणि SARS मध्ये यास आशादायक परिणाम मिळाला आहे, जो देखील कोरोना व्हायरसमुळे होतो. 1/2@DrLahanetp @CMOMaharashtra @ChaiMIRROR— Rajesh Tope (@rajeshtope11) June 6, 2020 Post Views: 191