दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहरशहर और राज्य खुशखबरी: अगले महीने कम हो सकते हैं रसोई गैस के दाम 20th February 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: रसोई गैस (एलपीजी) इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को कहा कि रसोई गैस की कीमतों में अगले महीने कमी आ सकती है। प्रधान दो दिन के छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। इस्पात तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। एलपीजी की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से संबंधित संवाददाताओं के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा, यह सही नहीं है कि कीमतें लगातार बढ़ रही है। उन्होंने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार के कारण इस महीने कीमतों में इजाफा हुआ है। हालांकि, ऐसे संकेत हैं कि अगले महीने इसकी कीमतों में कमी आ सकती है। उन्होंने कहा कि सर्दियों के दौरान एलपीजी की खपत बढ़ी थी, जिस कारण इस क्षेत्र में दवाब बढ़ गया था। इस महीने कीमतों में इजाफा हुआ जबकि अगले महीने इसमें कमी आयेगी। पिछले हफ्ते घरेलू गैस कीमतों में 144 रुपये 50 पैसे का इजाफा हुआ था। Post Views: 264