ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर गणेश चतुर्थी पर सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति जी की विशेष आरती 31st August 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई के प्रभादेवी स्थित श्री सिद्धिविनायक मंदिर मुंबई का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां गणेश जी की सूंड दाहिनी तरफ है जो अद्वितीय है! मूर्ति के चार हाथ हैं जिनमें से एक में कमल दूसरी में कुल्हाड़ी और दो निचले हाथों में पवित्र मोती और दूसरे में मोदक से भरा एक कटोरा पकड़ा हुआ है। कहा जाता है कि गणपति जी को मोदक बहुत प्रिय होते हैं। मूर्ति की एक खासयित और है कि इनके माथे पर एक आंख बनी हुई है जिसे भगवान शिव का तीसरा नेत्र कहा जाता है। आज गणेश चतुर्थी पर सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति जी की विशेष आरती-पूजा की गई। सिद्धिविनायक मंदिर का इतिहास वर्ष1801 ई. में लक्ष्मण विथु नामक व्यक्ति ने सिद्धिविनायक मंदिर का निर्माण करवाया था। देउबाई पाटिल नाम की एक अमीर, निःसंतान महिला ने इस विश्वास के साथ इस मंदिर के निर्माण के लिए वित्त पोषित किया था। ऐसा कहा जाता है कि निःसंतान दंपती भी यहां बप्पा से संतान का आशीर्वाद लेने आते हैं। प्राचीन मंदिर काफी छोटा सा था जिसमें श्री सिद्धिविनायक की काले पत्थर की मूर्ति थी, जिसकी चौड़ाई ढाई फीट थी। बता दें कि आज से देशभर में 10 दिवसीय गणेश चतुर्थी उत्सव की शुरुआत हो चुकी है। खासकर महाराष्ट्र में गणेशोत्सव का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। यहां घर-घर में गणपति बप्पा विराजमान रहते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष विनायक चतुर्थी आज 31 अगस्त और गणेश विसर्जन 9 सितंबर को मनाया जा रहा है। गणेश चतुर्थी पर सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति जी की विशेष आरती Post Views: 186