ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य गांधीनगर महापालिका चुनाव: भाजपा की बल्ले-बल्ले! वोटों की गिनती पूरी, 44 में से 40 सीटों पर जीती BJP, कांग्रेस को तीन, आप को मिली एक सीट 5th October 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this गुजरात: गुजरात की राजधानी गांधीनगर की महानगरपालिका के लिए 3 अक्टूबर को हुए मतदान के बाद आज सुबह वोटो की गिनती हुई. यहां मुख्य मुकाबला भाजपा-कांग्रेस-आम आदमी पार्टी के बीच रहा. गुजरात के गांधीनगर निकाय चुनाव में सभी 44 सीटों के लिए काउंटिंग दोपहर बाद पूरी हो चुकी है और इसमें भाजपा ने 44 सीटों में से 40 सीटों पर बड़ी जीत मिली है. वहीं कांग्रेस को कुल तीन सीटों पर जीत मिली है, जबकि आम आदमी पार्टी को महज एक सीट ही मिली है. सुबह से शुरू हुई वोटों की गिनती में 11 बजे तक 44 सीट में से 20 सीटों के रुझान सामने आए थे जिसमें से 10 सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे थे, जबकि 6 सीट पर कांग्रेस तथा 4 सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे थे. दोपहर बाद भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है. जीत मिलने के बाद भाजपा खेमें में जश्न का माहौल है. भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है. गांधीनगर की निवर्तमान महापौर रीटा पटेल ने कहा कि भाजपा ने विकास के नाम पर वोट मांगा और जनता का साथ हमेशा भाजपा के साथ रहा है. 3 अक्टूबर रविवार को हुआ था मतदान महानगरपालिका के लिए 3 अक्टूबर रविवार को मतदान हुआ था. वर्ष 2016 के अनुपात में इस बार करीब 5 फ़ीसदी अधिक रहा. 11 वार्ड की 40 सीटों के लिए 161 प्रत्याशी मैदान में थे. गांधीनगर महानगर पालिका का चुनाव हर बार दिलचस्प होता है. पिछले चार बार हुए चुनाव में भाजपा को यहां बहुमत नहीं मिला लेकिन हर बार महापौर भाजपा का ही चुना जाता है. भाजपा और कांग्रेस ने सभी 44 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने जहां सभी 44 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, वहीं आप ने 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. मैदान में अन्य उम्मीदवारों में बसपा के 14, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दो, अन्य दलों के छह और 11 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल थे. Post Views: 185