उत्तर प्रदेशशहर और राज्य गोरखपुर में CM योगी का जनता दरबार, 350 फरियादियों की सुनी समस्या 14th August 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर में 350 से अधिक फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी और जल्द निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। सीएम योगी ने अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन गोरखपुर में सुबह ढाई घंटे तक जनता दरबार लगाया। इस दौरान 350 से अधिक फरियादियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को आवेदन दिया जिस पर उन्होंने अधिकारियों त्वरित न्याय के लिए निर्देश दिये। इसके पहले मुख्यमंत्री की सुबह की दिनचर्या परंपरागत रही। वे आवास से निकलने के बाद सबसे पहले गुरू गोरखनाथ के मंदिर में गये और वहां उनकी पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना किया। इसके बाद अपने गुरू ब्रहमलीन अवेद्यनाथ का आर्शीवाद लेने के बाद करीब आधा घंटे तक गौशाला में गुजारा और फिर फरियादियों के बीच पहुंच गये। इसके बाद मुख्यमंत्री गोरखपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने मंदिर से रवाना हो गये। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर के हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल में ‘हाई एण्ड मल्टीपल एनर्जी लीनियर एक्सेलरेटर’ का लोकार्पण भी किया। जो पूर्वी उत्तर प्रदेश को कैंसर की बीमारी से मुक्ति देने के लिए एक नए युग की शुरुआत है।सीएम योगी आज ही लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। Post Views: 201