ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य

नवी मुंबई के ONGC प्लांट में भीषण आग, 5 की मौत, 3 घायल

नवी मुंबई, नवी मुंबई के उरण स्थित ऑयल ऐंड नैचरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) गैस प्लांट में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। दमकल की कई गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। भीषण आग के चलते अब तक 5 की मौत हो गई है जबकि 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं, कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आग सुबह ७ बजे लगी, आग बुझाने के लिए ओएनजीसी, द्रोणागिरी, जेएनपीटी, पनवेल और नेरुल से फायर टेंडर बुलाए गए हैं, पुलिस ने प्लांट के 2 किमी तक के इलाके को खाली करा लिया है।

हजीरा प्लांट में डायवर्ट की गई गैस
ओएनजीसी ने बयान जारी कर कहा, आज सुबह उरण के ओएनजीसी प्लांट में स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज में आग लग गई। ओएनजीसी फायर सर्विस ऐंड क्राइसिस मैनेजमेंट की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है। ऑयल प्रोसेसिंग में कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और गैस को हजीरा प्लांट में डायवर्ट कर दिया गया है।
प्लांट के अंदर एलपीजी गैस की वजह से आग और बढ़ती जा रही है। आस पास के इलाके को एहतियातन खाली कराया गया है। आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग के कारण प्लांट में गैस सप्लाइ बंद कर दी गई है।