ब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य चाइल्ड लाइन और क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश देकर भीख मांगने वाले गिरोह से 44 बच्चाें काे रेस्क्यू किया 22nd May 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this भोपाल, जहांगीराबाद और अशाेका गार्डन में महिला बाल विकास, चाइल्ड लाइन और क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश देकर बच्चाें से भीख मंगवाने वाले दाे गिराेह के 23 लाेगाें काे पकड़ा है। इनमें 7 पुरुष और 16 महिलाएं शमिल हैं। इनसे 2 से 17 साल तक के 44 बच्चाें काे रेस्क्यू कर श्यामला हिल्स स्थित ट्राइबल हाॅस्टल में रखा गया है। आरोपियों ने खुद काे हैदराबाद और कानपुर का निवासी बताया है।संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले तीन महीने से शहर में भीख मांगने वाले बच्चाें की संख्या बढ़ने की शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद जांच में मिले इनपुट के आधार पर मंगलवार सुबह यह कार्रवाई की गई। इस संबंध में कानपुर और हैदराबाद पुलिस काे इसकी सूचना भेजी गई है। ताकि संबंधिताें के बारे में सही जानकारी मिल सके। बच्चे और उसकी मां की भाषा अलग-अलगभीख मांगने वाले बच्चाें के साथ पकड़ी गई हैदराबाद की एक महिला ने एक बच्चे काे खुद का बताया है। लेकिन, महिला और बच्चे की भाषा अलग-अलग है। महिला से बच्चा खुद का हाेने के जरूरी सबूत बाल कल्याण समिति काे साैंपने कहा है। दो कमरों में 26 बच्चों समेत रह रहा था गिरोहचाइल्ड लाइन भाेपाल की अर्चना सहाय ने बताया कि जहांगीराबाद की सीआई काॅलाेनी में दाे कमराें में 3 पुरुष और 9 महिलाएं 26 बच्चाें के साथ रह रहे थे। मकान आरोपियों ने किराए पर लिया था। पूछताछ में महिलाओं ने साथ रह रहे बच्चे खुद के और रिश्तेदार हाेने की जानकारी दी है। लेकिन, वे बच्चाें की पहचान के संबंध में दस्तावेजी सबूत नहीं दे पाए। जबकि अशाेका गार्डन में 7 महिलाएं और 4 पुरुष 18 बच्चाें के साथ रह रहे थे। यह सभी सुबह से शाम तक रोड पर भीख मांगते थे। Post Views: 209