उत्तर प्रदेशचुनावी हलचलब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

CM योगी ने संकटमोचन के दरबार में लगाई हाजिरी, गढवाघाट आश्रम में गाय को खिलाया चारा

वाराणसी , (अभिनय जायसवाल) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर 16 अप्रैल से चुनाव आयोग ने 72 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसके बाद सीएम योगी गुरुवार को वाराणसी के मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे।
वाराणसी आने के बाद सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे संकटमोचन मंदिर पहुंचे। जहां उनका स्वागत संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वंभर नाथ मिश्रा और उनके भाई डॉ. बीएन मिश्रा ने किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने हनुमान जी का दर्शन करने के बाद मंदिर की परिक्रमा भी की। इस दौरान भाजपा जनों और उनके समर्थकों द्वारा ‘जय श्री राम’ का उद्घोष किया गया।

सीएम योगी ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इसके बाद सीएम योगी ने महंत परिवार से वार्ता की। उन्होंने कहा कि मेरी बहुत दिनों से पवनसुत के दरबार में आने की इच्छा थी। लेकिन समयाभाव के कारण नहीं आ पाया।
इस दौरान चुटकी लेते हुए महंत परिवार ने कहा कि चलिए चुनाव आयोग के ही सौजन्य से आप मंदिर तो पधारें। मंदिर के महंत विश्वंभर नाथ मिश्रा ने नेटवर्क महानगर को बताया कि यहां कोई राजनीतिक वार्तालाप नहीं हुई। केवल धार्मिक विषयों पर चर्चा हुई है, संकट मोचन संगीत समारोह में आने के लिए उनको निमंत्रण दिया गया है।