उत्तर प्रदेशचुनावी हलचलदिल्लीराजनीतिशहर और राज्य

निरहुआ’ ने एक तीर से साधा दो निशाना,कहा – राहुल को आजमगढ़ से लड़ाना चाहिए था चुनाव

आजमगढ़, बीजेपी प्रत्याशी और भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने एक बार फिर से राहुल गांधी पर तंज कैसा है। इसके पहले भी राहुल गांधी पर ‘निरहुआ’ ने कई बार बयान दिया है। लेकिन, इस बार ‘निरहुआ’ ने एक ही तीर से अखिलेश और राहुल गांधी दोनों पर निशाना साधा है। सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ का बुधवार को आजमगढ़ के शाहगढ़ बाजार में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान निरहुआ ने कहा कि भाजपा ही एकलौती ऐसी पार्टी है जो देश का विकास कर सकती है। अखिलेश यादव द्वारा राहुल गांधी की तरफदारी करने पर ‘निरहुआ’ ने कहा कि अखिलेश यादव को राहुल गांधी से प्यार है तो राहुल गांधी को ही आजमगढ़ से चुनाव लड़ाना चाहिए था। अखिलेश यादव क्यों यहां चुनाव लड़ने आ गये। इस दौरान मतदाताओं को रिझाने के लिए उन्होंने भोजपुरी गीत भी गाया। सरकार की योजनाएं गिनाते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश सुरक्षित रह सकता है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, शशि प्रकाश सिंह, मुन्ना समेदा, सूरज सोनकर, राहुल सिंह, देवदास, एमपी सिंह, शंकर राजभर, राकेश यादव, बेलाल, धर्मेंद्र, रमेश, अजय, बबलू आदि मौजूद रहे।
बता दें कि इसके पहले 6 अप्रैल को ‘निरहुआ’ ने वाराणसी में पत्रकारों से कहा था कि राहुल गांधी दो जगहों से नहीं बल्कि पांच स्थानों से चुनाव लड़ें। राहुल गांधी का जुड़ाव इटली से है, तो वह वहां से भी नामांकन कर सकते हैं। ‘निरहुआ’ ने कहा था कि आजमगढ़ की जनता से पूछिए कि मुलायम सिंह यादव जीतते तो हैं लेकिन अपने संसदीय क्षेत्र में जाते कितनी बार हैं। जनता से मिलना तो दूर की बात है, आजमगढ़ में तो मुलायम सिंह अपने जीत का प्रमाणपत्र तक लेने नहीं गए थे।