ब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य जयपुर: मोरारी बापू की मुश्किलें बढ़ीं! भगवान श्रीकृष्ण पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप, मामला दर्ज… 8th June 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this जयपुर: मशहूर कथावाचक मोरारी बापू की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कथावाचक मोरारी बापू पर भगवान श्रीकृष्ण पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए राजधानी जयपुर के कालवाड़ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करायी गई है. यह एफआईआर संत सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज नाम के एक शख्स ने दर्ज करायी है.कालवाड़ थाने में संत सौरभ राघवेंद्र आचार्य की ओर से दर्ज करायी गई एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि कथावाचक मोरारी बापू द्वारा मिर्जापुर स्थित आदि शक्ति पीठ में कुछ समय पहले रामकथा के दौरान भगवान कृष्ण के बारे में अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का वीडियो एक चैनल के माध्यम से प्रसारित किया गया है. यह वीडियो अभी हाल में सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के बीच वायरल हो रहा है.संत सौरभ राघवेंद्र आचार्य ने अपनी प्राथमिकी में बताया कि इस वीडियो में कथावाचक मोरारी बापू द्वारा भगवान कृष्ण के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए कथा सुनाई गई है. इसके साथ ही भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलदाऊ पर भी आपत्तिजनक टिप्प्णी की गई है. परिवादी ने कथावाचक मोरारी बापू पर कार्रवाई करने का मांग की है. कालवाड़ थाने में एफआईआर दर्ज कराने वाले सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज खुद को रघुनाथ धाम रामानुज आश्रम का पीठाधीश्वर बताते हैं. परिवादी सौरभ राघवेंद्र आचार्य सोमवार को प्रेस वार्ता के जरिये भी अपनी बात मीडिया के सामने रखेंगे. Post Views: 209