जळगावमहाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य जलगांव: गैंगरेप के बाद 20 वर्षीय दलित लड़की की हत्या, घर से उठा ले गए बदमाश, गैंगरेप के बाद सड़क किनारे फेंका! 12th November 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this जलगांव: महाराष्ट्र के जलगांव में 20 साल की दलित लड़की की गैंगरेप के हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तीन आरोपी लड़की को घर से उठा ले गए थे। गैंगरेप के बाद बुरी तरह घायल लड़की को मरा हुआ समझ आरोपी बस स्टैंड के पीछे फेंक फरार हो गए। इसके बाद स्थानीय लोग उसे लेकर धुले के जिला हॉस्पिटल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मंगलवार को लड़की की मौत के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। पीड़ित के मामा की शिकायत पर पारोला पुलिस स्टेशन की एक टीम मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस वारदात में तीन लोग शामिल थे। लड़की का अपहरण पारोला गांव से हुआ और कसौदा गांव ले जाकर उसके साथ रेप किया गया। ऐसे हुआ पीड़िता का अपहरणलड़की शहर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में सेकंड ईयर की स्टूडेंट थी। 3 नवंबर को वह अपने मामा के घर रहने के लिए आई थी। 7 नवंबर को उसका अपहरण तब हुआ जब उसके मामा घर से बाहर थे। 24 घंटे तक आसपास खोजने के बाद जब वह नहीं मिली तो उन्होंने 8 तारीख की शाम 5.30 बजे उसके अपहरण की रिपोर्ट पारोला पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई। Post Views: 301