ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य

मीरा भायंदर पुलिस ने 25 किलो गांजा के साथ दो को किया गिरफ्तार, पुलिस चला रही है अनूठा अभियान

ठाणे: मीरा भायंदर, वसई-विरार कमिश्नरी बनने के बाद पुलिस कमिश्नर दयानंद दाते ने मीरा भायंदर को नशा मुक्त बनाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया है। इसी अभियान के तहत पुलिस स्थानीय नागरिकों को जागरूक कर उनकी मदद से नशेड़ियों, ड्रग पैडलर्स और नशे का व्यापार करने वालो पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने 25 किलो गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और पिछले कुछ साल से मुंबई के खार इलाके में रह रहे हैं। मीरा रोड पुलिस टीम द्वारा एक स्थानीय नागरिक की शिकायत पर प्रदीप भोलानाथ दूबे और संतोष पांडे को 25 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी देने वालों की पहचान रखी जाएगी गुप्त
मीरा रोड डिवीजन के एसीपी विलास सानप ने शहरवासियों से यह अपील की है कि अगर आपके आसपास में किसी भी प्रकार का कोई अनैतिक काम, नशे का सेवन या फिर व्यापार होता है तो इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन या फिर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दें। पुलिस जानकारी देने वाले नागरिकों का नाम और पता उजागर नहीं करेगी। न ही उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा और न ही अदालत में बतौर गवाह पेशी होगी।