उत्तर प्रदेशशहर और राज्य जौनपुर जंक्शन पर बनेगा नया ओवरब्रिज व प्लेटफार्म, रेलवे महाप्रबंधक गंगल पहुंचे बुनियादी सुविधाओं का जायजा लेने 8th December 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this जौनपुर: उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल बुनियादी सुविधाओं का जायजा लेने सोमवार को जौनपुर जंक्शन व शाहगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे। महाप्रबंधक ने जौनपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या पांच के विस्तारीकरण के साथ ही एक नया प्लेटफार्म व ओवरब्रिज बनाए जाने के बाबत जरूरी निर्देश दिया।महाप्रबंधक के दौरे के मद्देनजर दोनों स्टेशनों पर साफ-सफाई की व्यवस्था चाक-चौबंद दिखी। उन्होंने अधिकारियों को परस्पर सामंजस्य के साथ कार्य करने की नसीहत दी। उनके साथ डीआरएम सतीश त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। महाप्रबंधक जौनपुर जंक्शन स्टेशन पर शाम चार बजकर 43 मिनट पर पहुंचे। 12 मिनट के निरीक्षण में उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं को परखा। प्लेटफार्म संख्या एक को देखने के बाद ओवरब्रिज पर पहुंचे। यहां उन्होंने एक और ओवरब्रिज बनाने का निर्देश दिया। प्लेटफार्म संख्या पांच पर पहुंचने पर इसे और विस्तार देने को कहा। इस प्लेटफार्म की लंबाई कम होने की वजह से अधिकांश ट्रेनों की कई बोगियां काफी दूर लगती हैं जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जफराबाद से अकबरपुर टांडा तक हुए विद्युतीकरण की जानकारी भी ली। साथ ही जौनपुर-अयोध्या रेलखंड पर दोहरीकरण को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया। यहां के बाद महाप्रबंधक शाहगंज स्टेशन भी पहुंचे। यहां भाजपा व कांग्रेस नेताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेता इंद्रमणि दुबे के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने शाहगंज अमेठी रेलवे लाइन परियोजना का प्रारंभ कराए जाने, शाहगंज रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव व स्थगित की गई ट्रेनों के पुन: संचालन की मांग की। भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल व देवी प्रसाद चौरसिया ने भी ज्ञापन सौंपकर विभिन्न ट्रेनों के संचालन व यात्री सुविधाएं बढ़ाने की मांग की। Post Views: 192