ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य ठाणे: वडापाव की दुकान में आग लगने के बाद सिलेंडर ब्लास्ट, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल! 8th August 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this दुकान में रखे 3 और गैस सिलेंडरों को बाहर निकाल लिया गया जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया ठाणे: ठाणे के उल्हासनगर में शनिवार शाम को एक वडापाव की दुकान में भीषण आग लग गई। आग किचन में लगी थी और इसने वहां रखे दो सिलेंडरों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद वहां कई धमाके हुए। इन धमाकों ने पास की दो से तीन दुकानों को बड़ी क्षति पहुंचाई है। इस दुर्घटना में एक शख्स की मौत हुई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा उल्लासनगर के वेनिस रोड पर स्थित एक वडापाव की दुकान में हुआ। यह इलाका भीड़भाड़ का होने के कारण दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में अधिक समय लग गया इतने में दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। फायर ब्रिगेड के मुताबिक, लेवल-3 की आग थी। इस वजह से इस पर काबू पाने में थोड़ा समय लग गया। इसमें तीन अन्य लोग भी मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने की मंजूरी दे दी गई है। ‘जय माता दी वडापाव’ शॉप में लगी भीषण आग का दृश्य मृतकों में ‘जय माता दी वडापाव’ शॉप के मालिक पप्पु गुप्ता शामिल हैं। इसमें दिनेश गुप्ता, मनोज जायसवाल, लक्ष्मण, दुलारी, आशिष, राजकुमार प्रजापति व मगरु सोनकर घायल हुए हैं। Post Views: 176