उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

UP: वृद्ध महिला को पीटते हुए कैमरे में कैद हुआ सरकारी अस्पताल का गार्ड, पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के एक सरकारी अस्पताल से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड द्वारा एक बेघर बूढ़ी महिला को बेरहमी से पीटने की वारदात कैमरे में कैद हो गई. आरोपी गार्ड को बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद लोगों में बेहद रोष था.
परेशान कर देने वाले वीडियो में दिख रहा है कि जिले के सरकारी स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के बाहर गार्ड संजय मिश्रा इस बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीट रहा है और वह मदद के लिए चिल्ला रही है. 80 वर्ष से ज्यादा उम्र की इस महिला ने प्रयागराज के इस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के बाहर गुरुवार की रात में शरण ली थी.
वीडियो में यह महिला जमीन पर पड़ी दर्द से चीखती द‍िख रही है क्योंकि संजय मिश्रा उसे लगातार लात मारता है और उसकी पिटाई करता है.
इस छोटी वीडियो क्ल‍िप में कम से कम दो लोग और द‍िख रहे हैं लेकिन यह पता नहीं चल पाया क‍ि आख‍िर क्यों इन दोनों ने इस जुल्म के ख‍िलाफ आवाज नहीं उठाई.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखते ही लोग भड़क उठे, जिसके बाद महिला को इलाज के लिए उसी अस्पताल में भर्ती किया गया. घटना के तुरंत बाद गार्ड के ख‍िलाफ एफआईआर दर्ज की गई. अस्पताल ने उस प्राइवेट एजेंसी को ब्लैकलिस्ट कर दिया है जिसने उस गार्ड को अस्पताल में तैनात क‍िया था.
सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया और गार्ड को सख्त से सख्त सजा देने की बात कही. एक ट्विटर यूजर ने ल‍िखा, ‘प्रयागराज के एक अस्पताल में इस बूढ़ी महिला को एक गार्ड क्यों पीट रहा है. क्या यूपी में स्वास्थ्य सुविधाओं तक गरीब लोगों को ऐसे पहुंच मिलेगी.’

लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट क‍िया- ‘इंसानियत के लिए इस वायरल हो रहे वीडियो को दिखाना ज़रूरी है! प्रयागराज के SRN अस्पताल में इलाज के लिए गई एक गरीब बुज़ुर्ग महिला के साथ गार्ड ने यह व्यवहार किया! महिला की चाहे जो भी आर्थिक, मानसिक या शारीरिक स्थिति हो, ऐसा व्यवहार सहन करने वाले समाज को अपने आप पर थूक लेना चाहिए!’