ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

ठाणे: 85 करोड़ का फर्जी बिल जारी करने के आरोपी कारोबारी को मिली 14 दिन की न्यायिक हिरासत

मुंबई: महाराष्ट्र की एक स्थानीय अदालत ने ठाणे में फुटवियर का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को 85 करोड़ रुपये का फर्जी बिल जारी करने के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।
केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग ने कर चोरी के मकसद से 85 करोड़ रुपये तक का फर्जी बिल जारी करने के आरोप में फुटवियर कारोबारी को गिरफ्तार किया था।
गुप्त सूचना के आधार पर विभाग ने मुंबई की कंपनी ‘कॉर्वेट ट्रेडलिंक प्राइवेट लिमिटेड’ के खिलाफ जांच शुरू की थी। शुरूआती जांच में पता चला कि यह कंपनी कर चोरी के लिये फर्जी बिल जारी करने में संलिप्त है।
सूत्रों से मिली जानकारी के आनुसार, यह कंपनी दिल्ली की एक फर्जी कंपनी के नाम पर बिल जारी करती थी।
अधिकारियों ने बताया कि कंपनी के निदेशक को गुरुवार को गिरफ्तार करके अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने में आदेश दिया।