दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य दिल्लीः कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग ढही, 5 छात्रों की मौत 25th January 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के भजनपुरा इलाके में शनिवार दोपहर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के ढह जाने की घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है। घटना में 13 लोगों को मलबे से निकाला गया है। राहत कार्य अब समाप्त हो चुका है। इस बिल्डिंग के अंदर कोचिंग सेंटर चलाया जा रहा था। बिल्डिंग जिस वक्त ढही उस वक्त उसमें कई स्टूडेंट्स मौजूद थे और वे मलबे के नीचे दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल के 7 वाहनों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने वहां पहुंचते ही मोर्चा संभाल लिया और 13 लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है, लेकिन 5 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। अभी यह नहीं पता चल पाया है कि जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है उनमें कितने स्टूडेंट्स है। मुख्यमंत्री केजरीवाल घटनास्थल पर जाएंगेउधर, सीएम अरविंद केजरीवाल ने घटना पर दु:ख जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट किया- भजनपुरा से बहुत बुरी खबर आ रही है। भगवान सब को सलामत रखे। थोड़ी देर में वहां पहुँच रहा हूँ। भजनपुरा से बहुत बुरी खबर आ रही है। भगवान सब को सलामत रखे। थोड़ी देर में वहां पहुंचूंगा। https://t.co/LZojwG18b0— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 25, 2020 Post Views: 248