ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

नशा तस्करी में गिरफ्तार 8 पाकिस्तानियों को 20 साल कैद की सजा

मुंबई: नशा तस्करी में गिरफ्तार आठ पाकिस्तानियों को महाराष्ट्र की एक विशेष अदालत ने 20 साल कैद की सजा सुनाई। दो-दो लाख रुपये का जुमार्ना भी लगाया है। दोषियों के पास से 2015 में लगभग 7 करोड़ रुपये की 200 किलोग्राम से अधिक की हेरोइन जब्त की गई थी। एनडीपीएस अधिनियम मामलों के विशेष न्यायाधीश शशिकांत बांगर ने आठों आरोपियों को मादक पदार्थ विरोधी कानून के तहत दोषी पाया।
भारतीय तटरक्षक बल ने इन पाकिस्तानियों को नशा की तस्करी करते एक नाव से पकड़ा था। अभियोजन पक्ष के मुताबिक, नाव में मौजूद 11 ड्रमों में भूरे रंग के पाउडर के 20 प्लास्टिक पाउच थे। इन पाउचों की जांच में यह पाउडर हेरोइन निकला। आरोपियों के पास तीन सैटेलाइट फोन, जीपीएस नेविगेशन चार्ट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए गए।
तटरक्षक बल ने सभी को दक्षिण मुंबई में येलो गेट पुलिस के हवाले कर दिया था। विशेष लोक अभियोजक सुमेश पुंजवानी ने आरोपियों के लिए अधिकतम सजा की मांग की थी। वहीं, बचाव पक्ष के वकील ने अदालत से नरम रुख अपनाने की अपील की थी, लेकिन अदालत ने नरमी बरतने से इन्कार कर दिया और आठों आरोपियों को अधिकतम सजा सुनाई।