दिल्लीनागपुरब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रशहर और राज्य नागपुर: दुर्घटना मुक्त शहर के लिए जुटा प्रादेशिक परिवहन विभाग 5th February 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में प्रादेशिक परिवहन विभाग और यातायात विभाग को यातायात नियमों के प्रति जनजागृति करने के निर्देश दिए। इसके अंतर्गत प्रादेशिक परिवहन विभाग शहर, पूर्व और ग्रामीण के फ्लाइंग स्क्वॉड और मोटर वाहन निरीक्षक कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों में अलग-अलग दिन कार्यक्रम आयोजित कर जनजागृति कर रहे हैं।ब्लैक स्पॉट पर कार्रवाई, यातायात नियमों के प्रति जागरूकता, डिजाइन का विश्लेषण कर उसे ठीक करने के साथ संस्था जनाक्रोश के साथ मिलकर शैक्षणिक, सामाजिक संस्थानों में जनजागृति करने के निर्देश दिए केंद्रीयमंत्री गडकरी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए थे। प्रादेशिक विभाग की ओर से 7 कॉलेज के नाम चिह्नित किए गए। मंगलवार को शहर आरटीओ के फ्लाइंग स्क्वॉड और अन्य अधिकारियों द्वारा डाॅ. एम.के. उमाठे कॉलेज और अंजूमन कॉलेज में जनजागृति अभियान चलाया गया। इसी तरह 5, 7 और 8 फरवरी को भी अन्य कॉलेजों में जनजागृति कार्यक्रम आयोजित किए गए है। Post Views: 199