पुणेमहाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

चंद्रकांत पाटील बोले- कांग्रेस ने योजनाबध्द तरीके से शिवसेना को हिंदुत्व से दूर किया, अब MNS बना रही हिंदुत्ववादी छवि

पुणे: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस शिवसेना को हिंदुत्व से दूर ले जा रही है, जिसका स्थान अब ‘महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना'(मनसे) को मिल सकता है। उद्धव ठाकरे को इस पर विचार करना चाहिए, पाटील ने कहा कि वे शिवसेना के हितचिंतक हैं, इसलिए सलाह दे रहे हैं। पाटील ने कहा कि शिवसेना के कारण मराठी माणूस (हिंदू) बच गया, लेकिन अब कांग्रेस ने योजनाबध्द तरीके से शिवसेना को हिंदुत्व से दूर किया। जिसका स्थान मनसे लाने के प्रयास में है। अब आम जनता के बीच बतौर हिंदुत्ववादी पार्टी मनसे और भाजपा की छवी बन रही है। इसे कांग्रेस की साजिश माना जा सकता है। यदी शिवसेना कहती है कि उन्होंने हिंदुत्व नहीं छोड़ा, तो वे 7 मार्च को अयोध्या जाए। सावरकर को भारतरत्न देने की मांग करे।

पाटील ने कहा कि अगर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शिवसेना भाजपा से सहमत है, तो राज्य में कानून लागू कर जारी आंदोलन रोका जाए। मराठा आरक्षण को लेकर पाटील ने कहा कि समाज को स्थायी तौर पर आरक्षण मिलना चाहिए। इसलिए बिना राजनीति किए शिवसेना को भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए। सरकार के कुछ लोग आरक्षण का विरोध कर रहे हैं। जिसे लेकर न्यायालयीन लड़ाई के लिए विपक्ष को साथ लिया जाना चाहिए।

सरकार ज्यादा समय नहीं टिकेगी
पाटील ने कहा कि भले ही लग रहा है कि यह सरकार ज्यादा समय टिकेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होगा। अगर उद्धव ठाकरे कह रहे हैं कि भाजपा ने विश्वासघात किया है, तो समझे अगल नवंबर, दिसंबर तक मध्यावधि चुनाव हुए, तो किस ने विश्वासघात किया है, यह जनता तय कर देगी।