दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य पीएम मोदी ने की चार दिवसीय ‘टीका उत्सव’ की शुरुआत, लोगों से की ये अपील… 11th April 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव पर देश में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक ‘टीका उत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में ज्यादा संख्या में योग्य नागरिकों का वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) करना है.देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में पूरे देश से कोरोना के 1,52,879 नए मामले सामने आए हैं. इसी को देखते हुए वैक्सीनेशन प्रोग्राम में तेजी लाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, जिनमें से एक ‘टीका उत्सव’ है. बड़े पैमाने पर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए चार दिवसीय ये ‘टीका उत्सव’ 14 अप्रैल तक चलेगा.गौरतलब है कि 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती भी है. ‘टीका उत्सव’ को लेकर किए गए ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा- आज से हम सभी, देशभर में टीका उत्सव की शुरुआत कर रहे हैं. कोरोना के खिलाफ लड़ाई के इस चरण में देशवासियों से मेरी चार अपील हैं… 1) जो लोग कम पढ़े-लिखे हैं, बुजुर्ग हैं, जो स्वयं जाकर वैक्सीन नहीं लगवा सकते उनकी मदद करें. (2) जिन लोगों के पास उतने साधन नहीं हैं. जिन्हें जानकारी भी कम है. उनकी कोरोना के इलाज में सहायता करें. (3) मैं स्वयं भी मास्क पहनूं और इस तरह स्वयं की भी सुरक्षा करूं और दूसरों की भी सुरक्षा करूं. इस पर बल देना है. (4) और चौथी अहम बात, किसी को कोरोना होने की स्थिति में ‘माइक्रो कंटेनमेंट जोन’ बनाने का नेतृत्व समाज के लोग करें. जहां पर एक भी कोरोना का पॉजिटिव केस आया है. वहां परिवार के लोग और समाज के लोग ‘माइक्रो कंटेनमेंट जोन’ बनाएं. पीएम मोदी ने कहा, ‘टीका उत्सव’ कोरोना के खिलाफ दूसरी बड़ी लड़ाई है. हमें व्यक्तिगत और सामाजिक स्तर पर स्वच्छता पर जोर देना होगा. प्रधानमंत्री ने कोविड उपचार में मास्क को बढ़ावा देकर वायरस से बचाव में अन्य लोगों की मदद करने की अपील की और कहा, हर व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की रक्षा करे. हर व्यक्ति दूसरे व्यक्ति का बचाव करे. इसके अलावा पीएम मोदी ने लोगों से कहा…(1) भारत जैसे घने जनसंख्या वाले देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई का एक महत्वपूर्ण तरीका ‘माइक्रो कन्टेनमेंट जोन’ भी है. (2) एक भी पॉजिटिव केस आने पर हम सभी को जागरूक रहना और बाकी लोगों की भी टेस्टिंग कराना बहुत जरूरी है. (3) इसके साथ ही जो वैक्सीन लगवाने का अधिकारी है, उसे भी वैक्सीन लगे. इसका पूरा प्रयास समाज को भी करना है और प्रशासन को भी. (4) एक भी वैक्सीन का नुकसान नहीं होना चाहिए. यह हमें सुनिश्चित करना होगा. हमें जीरो वैक्सीन वेस्ट की तरफ बढ़ना है. (5) हमारी सफलता इस बात से तय होगी कि ‘माइक्रो कन्टेनमेंट जोन’ के प्रति कितनी जागरूकता हम लोगों में है. हमारी सफलता इस बात से भी तय होगी कि जब जरूरत न हो तब हम घर से बाहर न निकलें. हम मास्क पहनने और कोविड के अन्य नियमों का किस तरह पालन करते हैं, यह भी जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा कि देश ने पिछले साल बगैर टीके के कोविड-19 से लड़ाई जीती थी, इसलिए आज भयभीत होने की जरूरत नहीं है. Post Views: 198