दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य पीएम मोदी ने की देशवासियों से अपील- दिवाली पर सैनिकों के सम्मान में एक दीया जरूर जलाएं 13th November 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: दीपावली की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों से अपील की कि वे इस त्योहार के दिन सैनिकों के सम्मान में एक दीया जरूर जलाएं। उन्होंने कहा कि जवानों की अनुकरणीय बहादुरी के लिए शब्दों से कृतज्ञता ज्ञापित करना न्याय नहीं होगा।पीएम मोदी ने ट्वीट किया- इस दीपावली हम सभी एक दीया उन सैनिकों के सम्मान में जलाएं जो निडर होकर देश की रक्षा करते हैं। सैनिकों की अनुकरणीय बहादुरी के लिए उनके प्रति शब्दों से कृतज्ञता ज्ञापित करने की भावना न्याय नहीं कर सकती। हम सीमाओं पर डटे सैनिकों के परिवार वालों के प्रति भी कृतज्ञ हैं।प्रधानमंत्री ने पिछले महीने अपने मासिक रेडिया कार्यक्रम ‘मन की बात’ में भी देशवासियों से यह अपील की थी। उन्होंने इससे संबंधित अपने संबोधन की एक क्लिपिंग भी साझा की। मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि इस दीपावली उन जाबाज सैनिकों को भी याद रखना है, जो, इन त्योहारों में भी सीमाओं पर डटे हैं और भारत-माता की सेवा और सुरक्षा कर रहें हैं। उन्होंने कहा था, हमें उनको याद करके ही अपने त्योहार मनाने हैं। हमें घर में एक दीया, भारत माता के इन वीर बेटे-बेटियों के सम्मान में भी जलाना है। मोदी की इस अपील के बाद बीजेपी ने भी लोगों से अपील की कि वे सोशल मीडया पर सैनिकों के सम्मान में दिया जलाते अपनी तस्वीरें साझा करें। Post Views: 182