उत्तर प्रदेशदिल्लीशहर और राज्य पीएम मोदी ने मुरादाबाद सड़क हादसे के पीड़ितों को आर्थिक मदद मंजूर की 31st January 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीते शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों और घायल लोगों के लिए सहायता राशि दिए जाने को मंजूरी दी। मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने को मंजूरी दी। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 की आर्थिक सहायता राशि दिए जाने को मंजूर की है।बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ था। कुंदरकी थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-आगरा राजमार्ग पर एक मिनी बस और कैंटर ट्रक की टक्कर में 10 लोगों को जान गंवानी पड़ी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के पीड़ित परिवार के लिए दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मंजूर कर चुके हैं। अब प्रधानमंत्री ने भी आर्थिक सहायता मंजूर की है। Post Views: 183