पुणेमहाराष्ट्रव्यवसायशहर और राज्य पुणे के रेस्टोरेंट ने ‘हैदराबादी बिरयानी’ को लेकर लिखा कुछ ऐसा- सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग 6th July 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this पुणे: महाराष्ट्र के पुणे स्थित एक रेस्टोरेंट ने अपने साइनबोर्ड पर हैदराबादी बिरयानी को लेकर कुछ ऐसा लिख दिया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जंग शुरू हो गई है। रेस्टोरेंट ने अपने साइनबोर्ड पर लिखा है- ‘हैदराबादी बिरयानी को छोड़कर अन्य सभी तरह की बिरयानी को पुलाव के तौर पर लिया जाएगा।’ इसके साथ ही रेस्टोरेंट की ओर से अपनी बिरयानी पॉलिसी को लेकर यह भी कहा गया है कि ‘बॉम्बे और पाकिस्तानी बिरयानी को अब से सिर्फ मटन मसाला राइज ही कहा जाएगा। आलू के साथ कुछ भी कहना अवैध है।’ रेस्टोरेंट की ओर से लिखी गई इस बात को लेकर बिरयानी के शौकीनों के बीच सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। तेजी से वायरल हुई पोस्टसोशल मीडिया पर रेस्टोरेंट की ओर से बिरयानी को लेकर लिखे गए इस मैसेज की पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है। एक Reddit यूजर ने कहा ‘गेटकीपिंग बिरयानी?’, जल्द ही Netizens के बीच इस बात को लेकर बहस तेज हो गई कि किस तरह की बिरयानी इस दौड़ में पहले नंबर पर रहेगी। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने दिलचस्प कमेंट्स भी किए हैं। Post Views: 197