पुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रशहर और राज्य पुणे: मां के अंतिम संस्कार में शामिल होकर 10वीं की परीक्षा देने पहुंची छात्रा! 4th March 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this पुणे: यहां की एक स्कूली छात्रा ने अपनी मां का अंतिम सपना पूरा करने के लिए उनकी मौत के बाद 10वीं की परीक्षा देने के लिए पहुंची। मां काफी समय से बीमार थी और सोमवार शाम को उनका देहांत हो गया था। मरने से पहले मां ने बेटी से वादा लिया था कि अगर उसे कुछ हो जाता है, तो भी वह अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ेगी और आईएएस बनेगी। मां के दिए वचन को निभाने के लिए उठाया ये कदमपुणे में आंबेगांव तहसील के धामनी गांव में रहने वाली सविता गवंडी नाम की महिला का सोमवार शाम निधन हो गया। मंगलवार सुबह उसका अंतिम संस्कार किया गया और शमशान से लौटने के बाद उसकी बेटी ज्ञानेश्वरी गवंडी घर से निकली और परीक्षा केंद्र पर पहुंच परीक्षा दी। ज्ञानेश्वरी ने बताया कि उसने अपनी मां को वचन दिया था कि वे खूब पढ़ेगी और बड़ी अफसर बनेगी।हालांकि, मां के अंतिम संस्कार के कारण उसे एग्जाम सेंटर में पहुंचने में थोड़ी देर हुई। लेकिन स्कूल के आग्रह पर उसे परीक्षा देने दिया गया। स्कूल की तरफ से बताया गया कि ज्ञानेश्वरी पढ़ने में काफी होनहार है। अब उसके इस हौसले की जमकर तारीफ हो रही है। ज्ञानेश्वरी का भाई भी 12वीं कक्षा का छात्र है और वह भी बुधवार को परीक्षा देने गया है। Post Views: 175