उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

UP: महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए नया विभाग बनाएगी योगी सरकार, IPS अफसर की होगी तैनाती

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी की पहल पर यूपी की सरकार ने प्रदेश में महिला उत्पीड़न और अपराधों को रोकने के लिए एक एकीकृत महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन बनाने को स्वीकृति दी है। इस संगठन के साथ ही एक अपर पुलिस महानिदेशक रैंक के अफसर को महिला एवं बाल विकास सुरक्षा के विभाग का जिम्मा सौंपने का फैसला हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गृह विभाग को दिए गए आदेश में सीएम योगी ने महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध को रोकने के लिए बनी सभी यूनिट्स जैसे महिला सम्मान प्रकोष्ठ, महिला सहायता प्रकोष्ठ, 1090 सभी को अब महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में समाहित करने को कहा है। इसके लिए लखनऊ में एक अलग कार्यालय की स्थापना का भी फैसला हुआ है।

सीनियर IPS अफसर की होगी तैनाती
सरकार के निर्णय में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की जिम्मेदारी एडीजी रैंक के एक अफसर को देने की बात कही गई है। सरकार के सूत्रों का कहना है कि जल्द ही इसके लिए एक सीनियर आईपीएस अफसर को भी नियुक्त कर दिया जाएगा, जो कि प्रदेश में होने वाले महिला अपराधो की रोकथाम के लिए नीतियों पर निर्णय लेंगे। इसके अलावा वह अपने विभागीय अफसरों के साथ अपराधों के खिलाफ होने वाले ऐक्शंस की निगरानी भी करेंगे।