पुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र पुणे में ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हुआ प्लेन, ट्रेनी पायलट समेत दो लोग जख्मी 19th October 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this पुणे: पुणे जिले के इंदापुर तालुका में एक निजी प्रशिक्षण विमान गुरुवार दोपहर एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें एक महिला पायलट घायल हो गई। अधिकारियों ने बताया कि क्रैश-लैंडिंग में 22 वर्षीय ट्रेनी महिला पायलट घायल हो गई। लेकिन विमान में किसी अन्य के हताहत होने या पायलटों की संख्या की कोई रिपोर्ट नहीं है। विमान पुणे के बारामती में छह साल पुरानी विमानन कंपनी रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी का था और दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। खबर लिखे जाने तक घटना की जांच के लिए पुणे पुलिस और अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंचीं हैं। पुणे ग्रामीण पुलिस ने बताया कि बारामती एमआईडीसी क्षेत्र में कटफल गांव के पास एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग सेशन के दौरान क्रैश हो गया। हादसे में ट्रेनी पायलट समेत दो लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्लेन क्रैश होने की जानकारी लगते ही मौके पर स्थानिक लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। Post Views: 102