पुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र पुणे: वाटर पंप की मोटर लगाते समय करंट लगने से चार की मौत! 15th December 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक बांध के बैकवाटर में वाटर पंप मोटर लगाने की कोशिश के दौरान करंट लगने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना भोर तहसील के निगडे गांव के पास हुई। चारों पीड़ित गुंजवानी बांध के बैकवाटर में मोटर पंप लगाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें करंट लग गया और वे पानी में डूब गए। राजगढ़ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि उनके शव निकाले जा रहे हैं। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बार-बार बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण यह हादसा हुआ, जिसे उन्होंने महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के अधिकारियों का गैर-पेशेवर रवैया बताया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि छह बार बिजली गुल हो चुकी थी और जब पीड़ित नदी के तल में मोटर को नीचे कर रहे थे तो आपूर्ति नहीं हो रही थी। Post Views: 160