ब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य फेसबुक पर गाड़ी बेचने का विज्ञापन देकर की ठगी, आरोपी गिरफ्तार 6th October 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this जयपुर: पुलिस थाना स्पेशल ऑफेंसेज एंड साइबर क्राइम पुलिस आयुक्तालय जयपुर ने सोशल साइट ‘फेसबुक’ पर गाड़ी बेचने का विज्ञापन देकर ठगी करने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस इस मामले में एक आरोपी सहरून को फर्जी पेटीएम खाते और बैंक खातों से फ्रॉड राशि एटीएम से विड्राल करने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) अजयपाल लाम्बा ने बताया कि 2 अक्टूबर 2019 को परिवादी सुनील कुमार चौधरी ने रिपोर्ट दी कि उसकी फेसबुक सोशल साइट पर एक स्विफ्ट कार का विज्ञापन देखा। गाड़ी पसंद आने पर आरोपी ने ट्रांसपोर्ट चार्ज और गाड़ी का पेमेंट ऑनलाइन ट्रांजेक्शन परिवादी से पेटीएम खातों और बैंक खातों में करवाकर करीब 1.70 लाख रुपए की ठगी कर ली। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच कर आरोपी जुबेर खान (43) निवासी हिंगोटा खोह भरतपुर को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले सहरून खान निवासी केसरोली एमआईए अलवर को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी फेसबुक सोशल साइट, ओएलएक्स और अन्य सोशल साइट के माध्यम से लोगों के साथ ठगी कर, ठगी की राशि को एटीएम से विड्राल करने वाले आरोपी से मुख्य आरोपियों तक पहुंचाता था। इस काम के लिए ठग मुख्य आरोपियों से कुल राशि का दो प्रतिशत कमीशन लेता था। Post Views: 220