ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहर फ्लाईओवर से गिरी लोहे की रॉड, कार में घुसी, बाल-बाल बची फैशन डिजाइनर रिंकू जैन 1st August 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, जोगेश्वरी इलाके में मंगलवार को फ्लाईओवर से 8-10 फीट लंबी लोहे की रॉड गिरी और एक कार के अंदर घुस गई। इस हादसे में सामने की सीट पर बैठी फैशन डिजाइनर रिंकू जैन कुछ सेंटीमीटर से बाल-बाल बच गईं। हादसे के बाद पेट्रोलिंग कर रही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद रॉड को कांच और डेस बोर्ड से बाहर निकाला।मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब दो बजे रिंकू जैन उबेर की टैक्सी से गोरेगांव से मुंबई जा रहीं थीं। इस दौरान हवा के साथ बारिश भी हो रही थी। टैक्सी के सामने वाली सीट पर रिंकू जैन बैठी थीं और पीछे की सीट पर उनकी एक रिश्तेदार। टैक्सी मुंबई की तरफ जा रही थी तभी एसआरपी कैंप के सामने जोगेश्वरी फ्लाईओवर के ठीक नीचे यह हादसा हुआ। 16एमएम की एक रॉड उनकी कार में घुस गई।हादसे में सुरक्षित फैशन डिजाइनर ने सवाल किया है कि अगर वो रॉड थोड़ा और पीछे गिरती तो उनकी जान जा सकती थी उसके लिए जिम्मेदार कौन होता? Post Views: 188