Uncategorisedब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य मुंबई: बांद्रा रेल्वे स्टेशन को बम से उड़ाने की खबर सिर्फ एक अफवाह: रेलवे पुलिस आयुक्त 14th November 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर मुंबई में बम विस्फोट किए जाने की जानकारी दी. शनिवार शाम को अनजाने कॉलर द्वारा किए गए इस कॉल ने मुंबई पुलिस की नींद उड़ा दी. कॉल की गंभीरता को समझते हुए रेलवे पुलिस सतर्क हो गई और तलाशी अभियान शुरू कर दी गई. इसके बाद किसी तरह कॉलर से संपर्क हो पाया. लेकिन इससे एक अलग ही जानकारी सामने आई. जिसमें देर रात स्पष्ट हुआ कि बम विस्फोट की जानकारी मात्र एक अफवाह थी. मुंबई रेलवे पुलिस आयुक्त कैसर खालिद ने बम विस्फोट की धमकी को लेकर देर रात ट्वीटर के माध्यम से यह जानकारी दी है. इसमें संभावित बम विस्फोट के खतरे को लेकर किया गया फोन कॉल एक अफवाह होने की बात कही गई है. कॉलर का पता लग गया है. कॉलर दुबई का रहने वाला है. वह दुबई में अपनी मां के साथ रहता है. वह पिछले हफ्ते गुजरात के गांधीनगर में भी एक अधिकारी को फोन कर इस तरह की जानकारी दे चुका है. Post Views: 208