बीडब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर बीड सरपंच देशमुख हत्याकांड के मुख्य आरोपी वाल्मिक कराड ने किया सरेंडर! 1st January 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के मुख्य आरोपी वाल्मिक कराड ने मंगलवार को पुणे के सीआईडी ऑफिस में सरेंडर कर दिया। यह हत्याकांड एक बड़े विवाद का हिस्सा बना हुआ था, जिसमें सरपंच देशमुख की हत्या के बाद से आरोपी की तलाश जारी थी। वाल्मिक कराड के सरेंडर को लेकर बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है। शरद पावर गुट की नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा- सरेंडर किया, गिरफ्तार करना चाहिए था? उन्होंने कहा कि बीड सरपंच हत्या मामले में बीड के सांसद बजरंग सोनवाने ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से भी मुलाकात की थी। यह मुद्दा गत शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में भी उठाया गया था। इस मामले में कोई राजनीति नहीं करना चाहता। दो दिन पहले ही लोगों ने मोर्चा निकाला था। हम पीड़ित के परिवार के साथ खड़े हैं और उन्हें इंसाफ दिलाना है। सुप्रिया सुले ने कहा मुझे बहुत हैरानी हो रही है कि पुलिस के पास जाने से पहले कराड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया। यह किस बात का सरेंडर है। अहम सवाल ये है कि 22 दिन वाल्मिक कहां था? राज्य को नहीं देश को बताना पड़ेगा। राजनीति से ऊपर उठकर इस मामले की जांच होनी चाहिए और परिवार को न्याय मिलना चाहिए। सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से आग्रह किया कि सभी पार्टियों की मीटिंग बुलानी चाहिए और ऐसी चीजों पर चर्चा होनी चाहिए। दोबारा ऐसा न हो, हमें इस दिशा में काम करने की जरूरत है। यह हम सब की जिम्मेदारी है। महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड ने मंगलवार को पुणे में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उस पर बीड जिले के एक सरपंच की हत्या का आरोप है। वह जबरन वसूली मामले में भी वांछित आरोपी है। आत्मसमर्पण से पहले कराड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने अपनी गिरफ्तारी का ऐलान करते हुए कहा कि उसके खिलाफ हत्या के मामले में राजनीतिक प्रतिशोध के कारण आरोप लगाए जा रहे हैं। उसने आरोपों को नकारते हुए कहा कि वह निर्दोष है और इस मामले में उसका नाम घसीटा जा रहा है। जितेंद्र आव्हाड बोले- आत्मसमर्पण की ‘सेटिंग’ पहले हो चुकी थी! बीड में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के मुख्य आरोपी वाल्मिक कराड के मंगलवार को सरेंडर करने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा “आत्मसमर्पण करने की सेटिंग” पहले ही हो चुकी थी। आव्हाड ने कहा, मैंने पहले कहा था कि वह आत्मसमर्पण करेंगे। पहले ही इसकी सेटिंग हो गई थी। यह सब पहले ही सेट हो गया था। कराड फिरौती की बात कर रहे हैं, लेकिन कह रहे हैं कि हत्या नहीं की। इस केस से जुड़े अधिकारियों ने उसकी मदद की, क्योंकि उसका पिता कैबिनेट में बैठा है। एनसीपी (एसपी) नेता आव्हाड ने आगे कहा, उस पर हत्या का मामला दर्ज नहीं होगा, क्योंकि उसका पिता कैबिनेट में बैठा है। रामकृष्ण बांगर को क्यों नहीं बुलाया जा रहा है? उनके घमंड को दिखाने के लिए मैं चैट सार्वजनिक कर रहा हूं। उन्होंने कहा, संतोष देशमुख बीजेपी के थे, हमारे दल के नहीं। लेकिन इंसानियत को जिंदा रखने के लिए हम लड़ रहे हैं। शरद पवार कभी उसका इस्तीफा ले लेते, लेकिन मैंने मूर्खता में ऐसा नहीं होने दिया। वाल्मिक कराड की महाराष्ट्र कैबिनेट के मंत्री एवं एनसीपी नेता धनंजय मुंडे से करीबी पर जितेंद्र आव्हाड ने कहा, उनके बीच बहुत खतरनाक संबंध हैं। उनकी संपत्ति देखें। अब तक किसी मंत्री पर इतने बड़े और गंभीर आरोप नहीं लगे हैं। मृतक संतोष देशमुख को सरकारी वकील उनके परिवार की सहमति से दिया जाना चाहिए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अनुरोध है कि वह पिछले दो-तीन सालों में हुई हत्याओं की जांच करें। लोगों को बुलाकर पूछताछ करें, पता चलेगा कि किसने किसकी जमीन कब्जाई या हत्या की। उन्होंने दावा किया कि जो हो रहा था, उससे साफ था कि आगे क्या होगा। इसलिए मैंने पहले ही ट्वीट कर दिया था कि वह पुणे में आत्मसमर्पण करेगा। इससे पहले जितेंद्र आव्हाड ने एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वाल्मिक कराड आत्मसमर्पण करेगा। उन्होंने एक्स पर लिखा- उनके करीबियों से पता चला है कि वाल्मिक कराड आज पुलिस के सामने सरेंडर कर देंगे। मैं यह जानकारी इसलिए दे रहा हूं क्योंकि उसके खुद को पुलिस के हवाले करने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। कौन हैं वाल्मीक कराड? वाल्मिक कराड परली नगर परिषद के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हैं और मंत्री धनंजय मुंडे के कट्टर समर्थक के रूप में जाने जाते हैं। वह पिछले 10 वर्षों से परली निर्वाचन क्षेत्र के राजनीतिक प्रबंधन के प्रभारी रहे हैं। जब से धनंजय मुंडे ने राजनीति शुरू की है तब से वाल्मीक कराड उनके साथ साए की तरह हैं। कराड जिले के सभी सरकारी और सामाजिक कार्यक्रम देखते हैं। धनंजय मुंडे जब पालकमंत्री थे तो जिले को एक तरह से चलाते थे। जब धनंजय मुंडे पालकमंत्री थे, तब उनके मन में एक आकर्षण था। दिलचस्प बात यह है कि वाल्मिक कराड के खिलाफ पहले भी गंभीर अपराध दर्ज हो चुके हैं। धनंजय मुंडे अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख नेता है। वे तीसरी बार मंत्री बने हैं। इस बार उन्हें खाद्य आपूर्ति विभाग मिला है। Post Views: 18