उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य भदोही: एसपी दफ्तर में तैनात प्रधान लिपिक ने मांगी चार हजार की रिश्वत, पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित 15th October 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this भदोही: विजयादशमी एक ऐसा पर्व है, जो लोगों के मन में नई ऊर्जा, बुराई पर अच्छाई की जीत और लोगों के मन में नई चाह और सात्विक ऊर्जा भी ले आता है। बुराई का अंत करने के पर्व दशहरा पर पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने भ्रष्टाचार पर शिकंजा कस दिया है। इसी कड़ी में उन्होंने कार्रवाई की शुरुआत अपने ही कार्यालय से की है। उन्होंने अपने कार्यालय में ही तैनात लिपिक को रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया। लिपिक के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी। शिकायतों का जखीरा जमा होने के बाद आखिरकार शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए लिपिक को निलंबित कर दिया। कार्यालय के अनुसार, लंबे समय से संबंधित के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने प्रधान लिपिक शंभूनाथ यादव से संपर्क किया तो उन्होंने चार हजार रुपये रिश्वत मांगी। इसकी शिकायत विनय प्रकाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक से की तो एसपी ने मामले की जांच कराई। जांच में प्रथम द्रष्टया आरोप सही निकला। एसपी ने सख्त कार्रवाई करते हुए लिपिक को निलंबित कर दिया। मामले की जांच एसपी ने सीओ भदोही अजय कुमार को सौंपी है। वहीँ पुलिसकर्मियों का भी कहना है कि लिपिक द्वारा रिश्वत लेने की बराबर शिकायत मिल रही थी। इसके पहले भी इसकी कई बार शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसपी ने बताया कि भ्रष्टाचार किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं किया जायेगा। यदि किसी भी पुलिसकर्मी की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जायेगी। Post Views: 194