उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

महकुंभ से बिछड़ी वृद्ध महिला भटकते हुए पहुंच गई मिर्जामुराद, पुलिस ने मां को बेटे से मिलाया!

नेटवर्क महानगर/मिर्जामुराद
उड़ीसा से महाकुंभ प्रयागराज स्नान के लिए बीते 7 फरवरी को आई एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला जमुना मण्डल, निवासिनी चित्रांगकली थाना काली मेला जनपद मलकानगिरी (उड़ीसा) अपने परिजनों से बिछड़ गई। उधर प्रयागराज मेले में उसके स्वजन खोजते फिरते रहे। वहीं, इधर भटकते हुए वृद्ध महिला मिर्जामुराद क्षेत्र में आ पहुँची। जहां थाना मिर्जामुराद पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन आदि माध्यम से उड़ीसा राज्य पुलिस से संपर्क स्थापित कर परिजनों को अवगत कराया। रविवार को वृद्ध महिला का बेटा हरिदास मण्डल मिर्जामुराद थाने पहुंचा। थाने पर तैनात महिला एसआई अनुजा गोस्वामी व महिला कांस्टेबल माया भारती ने बिछड़ी हुई मां को उसके बेटे से मिलवाया तो बेटा अपनी खोई हुई मां को पाकर काफी खुश हो गया। पुलिस का शुक्रिया कर वो अपनी मां को लेकर घर के लिए रवाना हो गया।