उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ महाकुंभ 2025 के लिए सीएम योगी ने किया मीडिया सेंटर का उद्घाटन, बोले- पूरी दुनिया में फैलेगी प्रयागराज की सकारात्मक ऊर्जा 11th January 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this प्रयागराज: यूपी के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ”महाकुंभ 2025” के लिए एक मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने इस भव्य आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए बताया कि सिर्फ 2 सेक्टरों का निरीक्षण करने में उन्हें 4 घंटे से ज्यादा का समय लग गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं दोपहर 2 बजे यहां पहुंचा और शाम 6:30 बजे तक अखाड़ों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करता रहा। महाकुंभ 10,000 एकड़ भूमि में 25 सेक्टरों में आयोजित होगा। मैंने सिर्फ दो सेक्टरों में ही व्यवस्थाएं देखने में 4 घंटे से अधिक समय लगाया। मेरी इच्छा है कि प्रयागराज की सकारात्मक ऊर्जा पूरे भारत और दुनिया में फैले और इस आयोजन को विश्व स्तर पर पहचान मिले। सीएम ने बताया कि बारिश के मौसम के बाद प्रशासन को आयोजन की तैयारियां पूरी करने के लिए केवल कुछ ही महीने मिले। उन्होंने कहा, महाकुंभ का क्षेत्र गंगा और यमुना के किनारे है। अक्टूबर 15 तक बारिश होती रही, जिसके कारण हमें सिर्फ ढाई महीने में सारी व्यवस्थाएं करनी पड़ीं। अब आप देख सकते हैं कि कितनी बेहतरीन तैयारी की गई है। इस दौरान सीएम योगी ने जुना अखाड़ा का दौरा किया और आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज से मुलाकात की। स्वामी ने कहा, महाकुंभ एक अलग देश जैसा होगा जहां 10,000 एकड़ क्षेत्र में बड़ी आबादी निवास करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में यह आयोजन नया रिकॉर्ड बनाएगा। मैं सीएम योगी को उनकी शानदार तैयारियों के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश को अपराधमुक्त और भयमुक्त राज्य बनाने में कड़ी मेहनत की है। सीएम योगी ने संस्कृति की रक्षा और राज्य को सुरक्षित और उन्नत बनाने के लिए अद्भुत काम किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि यहां रात में ठहरने, खाने-पीने और शौचालय की पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं। हमने लाखों शौचालय बनाए हैं और हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि यहां आने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई असुविधा न हो। इस बार ”महाकुंभ 2025” के शाही स्नान 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी अमावस्या), और 3 फरवरी (बसंत पंचमी) को होंगे। Post Views: 4