ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य महाराष्ट्र: कंगना रनौत मामले में गृहमंत्री देशमुख बोले- HC जो फैसला आया है हमें उससे कोई लेना-देना नहीं, वो BMC का मुद्दा 28th November 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत मामले पर बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा, हमें इस फैसले से कोई लेना-देना नहीं है। कल कोर्ट का जो फैसला आया है वो बीएमसी का मुद्दा था, राज्य शासन का उससे कोई लेना-देना नहीं है।बता दें कि बीएमसी ने 9 सितंबर को कंगना के ऑफिस के कुछ हिस्से को अवैध बताते हुए तोड़फोड़ की थी। हालांकि बाद में कोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी। कंगना ने इस कार्रवाई को गैरकानूनी बताते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, साथ ही साजो-सामान के नुकसान के एवज में बीएमसी से मुआवजा मांगा था। बीएमसी ने जिस वक्त मुंबई के ब्रांद्रा इलाके में पाली हिल में बने कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ की थी उस वक्त वे मुंबई में मौजूद नहीं थीं।बीएमसी अधिकारियों का कहना था कि कंगना रनौत का यह ऑफिस रेजिडेंशल एरिया में आता है और इसे गलत तरह से रेनोवेट करवाकर ऑफिस बनाया गया है। बीएमसी ने नोटिस देने के 2 दिन के अंदर ही ऑफिस पर एक्शन भी ले लिया था। हाईकोर्ट का फैसला, कंगना को मिलेगा नुकसान का मुआवजाबॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी को फटकार लगाते हुए कंगना के पक्ष में फैसला सुनाया है। कोर्ट ने साफ कहा कि बीएमएस ने गलत मंशा से ये कार्रवाई की थी और नोटिस का मकसद कंगना को धमकाना था। बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के मुताबिक कंगना के दफ्तर में हुए नुकसान का मूल्यांकन किया जाएगा और उस हिसाब से कंगना को मुआवजा मिलेगा। Post Views: 183