ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की तबियत बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती, जेल की काट रहे हैं सजा! 27th May 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को उच्च रक्तचाप और सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके सहयोगी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। देशमुख फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। उन्होंने कहा कि 72 वर्षीय देशमुख अनियंत्रित उच्च रक्तचाप और सीने में दर्द से पीड़ित थे और उन्हें 25 मई को ‘स्ट्रेस थैलियम हार्ट टेस्ट’ के लिए यहां के सरकारी केईएम अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था। बता दें कि पूर्व मंत्री को प्रवर्तन निदेशालय ने नवंबर 2021 में कथित धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था। इस महीने की शुरुआत में एक अदालत ने देशमुख की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने एक निजी अस्पताल में कंधे की सर्जरी कराने की अनुमति मांगी थी। अदालत ने कहा कि वह शहर के सरकारी जेजे अस्पताल में अपना इलाज करा सकते हैं। मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता देशमुख को गृहमंत्री का पद छोड़ना पड़ा था। वह मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फिलहाल जेल की सजा काट रहे हैं। वसूली के आरोपों के बाद देशमुख को पिछले साल अप्रैल में इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार से जुड़े कई केस दर्ज किए थे। Post Views: 207