ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य महाराष्ट्र कोरोना: मेडिकल इस्तेमाल के लिए ऑक्सीजन ले जाने वाले वाहनों को माना जाएगा एंबुलेंस 14th September 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने सोमवार को आदेश दिया है कि मेडिकल इस्तेमाल के लिए ऑक्सीजन ले जाने वाले वाहनों को एक साल तक एंबुलेंस की तरह माना जाएगा और तब तक इन वाहनों को वैसी ही प्राथमिकता दी जाएगी।गौरतलब है कि महराष्ट्र में कोरोना के मामले साढ़े दस लाख से अधिक हो गए हैं। इस बीच, महाराष्ट्र पुलिस के 311 पुलिसकर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पिछले 24 घंटों में पांच संक्रमित कर्मियों की मौत हो गई। महाराष्ट्र पुलिस में संक्रमण की कुल संख्या 19,385 हो गई, जिसमें 3,670 सक्रिय मामले, 15,521 रिकवरी और 194 मौतें शामिल हैं।इससे पहले रविवार को प्रदेश में कोरोना के 22,543 नए मामले सामने आए, 11,549 डिस्चार्ज हुए और 416 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10,60,308 हो गई, जिसमें 7,40,061 रिकवरी और 2,90,344 सक्रिय मामले शामिल हैं। वहीं मुंबई में कोरोना के 2,085 नए मामले सामने आए और 41 मौतें दर्ज की गईं। मुंबई में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,69,693 हो गई, जिसमें 30,271 सक्रिय मामले, 1,30,918 रिकवरी और 8,147 मौतें शामिल हैं। इससे पहले महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24886 नए मामले सामने आए 393 मौतें हुईं हैं। Post Views: 166