ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य महाराष्ट्र कोविड 19: पत्रकारों को 50 लाख का एक्सीडेंट कवर देगी महाराष्ट्र सरकार 5th June 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: कोरोना महामारी के तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच अब महाराष्ट्र सरकार ने पत्रकारों को 50 लाख का एक्सीडेंट कवर देने का फैसला किया है. इसकी घोषणा राज्य के स्वास्थमंत्री राजेश टोपे ने की है. राज्य में इससे पहले पुलिस, डॉक्टर, होम गार्ड्स, और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार द्वारा 50 लाख के एक्सीडेंट कवर में शामिल किया गया है. कोरोना संकट के दौरान जो भी कर्मचारी सर्वे, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं, उन्हें इसमें जोड़ा गया है.श्री टोपे ने कहा है कि कोरोना संकट के दौरान प्रिंट और टीवी मीडिया के पत्रकार, फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर बेहद रिस्क में अपना काम पूरा कर रहे हैं. सरकार इन्हें भी अपनी व्यापक एक्सीडेंट कवर योजना का हिस्सा बनाएगी.एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह की स्कीम से उन पत्रकारों या सरकारी कर्मचारियों के परिवारों के मदद मिल सकेगी, जो कोरोना संकट के वक्त अपनी जिंदगी जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. अप्रैल में 53 पत्रकार मिले थे संक्रमितगौरतलब है कि अप्रैल महीने में देश की आर्थिक राजधानी में मुंबई में 53 पत्रकार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इन सभी को आइसोलेशन के लिए भेज दिया गया था. फील्ड में काम कर रहे 171 पत्रकारों के सैंपल इकट्ठा किए गए थे. इनमें फोटोग्राफर, वीडियो पत्रकार और रिपोर्टर्स शामिल थे. कई संक्रमित लोगों में कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दे रहे थे. कोविड-19 की जांच के लिए 16 और 17 अप्रैल को आजाद मैदान में विशेष शिविर लगाया गया था और इस दौरान 171 मीडियाकर्मियों के लार के नमूने लिए गए थे जिनमें इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकार, फोटोग्राफर और कैमरामैन शामिल थे. Post Views: 219