ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रवाशिमव्यवसायशहर और राज्य महाराष्ट्र: फसल न हाेने और कर्ज से तंग आकर किसान अपना परिवार बेचने काे मजबूर 27th December 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this वाशिम: 3 साल से फसल न होने और कर्ज से तंग आ चुके एक किसान ने अपने परिवार को बेचने की पेशकश की है। वाशिम जिले के कोलगांव के किसान विजय शेंडगे ने अपने खेत में बैनर लगाया है जिसपर लिखा है- मेरा परिवार खरीद लो, मेरी खेती बचाओ…!विजय शेंडगे के नाना के नाम पर 7 एकड़ खेती है। इस पर 4.5 लाख रुपए का कर्ज है। विजय ने बताया कि पिछले तीन साल से सूखे के कारण फसल नहीं हुई। इस साल अक्टूबर में हुई अधिक बारिश के कारण फसल का नुकसान हुआ। इसकी भरपाई के लिए बीमा कंपनी और तहसीलदार को आवेदन दिया, लेकिन अब तक हर्जाना नहीं मिला। खेती पर कर्ज बढ़ रहा है। ऐसे में परिवार बेचने के अलावा मेरे सामने विकल्प नहीं है। Post Views: 272