औरंगाबाददिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य महाराष्ट्र में बड़ा रेल हादसा, ट्रैक पर सो रहे प्रवासी मजदूरों को मालगाड़ी ने रौंदा, 15 की मौत! 8th May 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this रेल पटरी पर बिखरी हुई रोटियां,टुकड़ों में बंट गए मेहनतकश शरीर, ख़ौफ़नाक मौत का मंजर! औरंगाबाद,(राजेश जायसवाल): महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मालगाड़ी की चपेट में आने से 15 प्रवासी मज़दूरों की मौत हो गई है। दक्षिण मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने इस हादसे की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि ये हादसा शुक्रवार सुबह 5:30 बजे के क़रीब हुआ।मिली जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन के चलते अपने घर के लिए पैदल निकले 15 प्रवासी मज़दूरों की औरंगाबाद में मालगाड़ी से कुचले जाने से मौत हो गयी है! हमें जो जानकारी मिली उसके अनुसार, सभी मज़दूर औरंगाबाद के पास जालना की एक स्टील प्लांट में काम करते थे। ये बेबस लॉकडाउन की वजह से ट्रेन की पटरियों से होते हुए अपने घर जा रहे थे। लगभग 40 किलोमीटर पैदल दूरी तय करने के बाद जब ये मजदूर थक गए तो सभी रेल की पटरी पर सो गए। मजदूरों को भी कहां पता था कि उनकी जिंदगी का सफर रेल की पटरियों पर ही खत्म हो जाएगा! हादसे की जो दर्दनाक तस्वीरें सामने आईं हैं उन्हें ‘नेटवर्क महानगर’ आपको दिखा भी नहीं सकता!हादसे के बाद पटरी पर जो मंजर था वो बेहद डराने वाला था। हर तरफ आधी-कटी हुईं लाशें और मजदूरों का बिखरा हुआ सामान पड़ा था। इसके अलावा पटरियों पर रोटियां बिखरी थी जो शायद मजदूर अपने साथ रास्ते का भोजन लाए होंगे। पटरी पर बिखरी हुई हैं रोटियां…घर लौटने की आस में टूट गईं गरीबों की सांसें बता दें कि भूख-प्यास और बिना पैसे के ऐसे असंख्य गरीब और मजबूर लोग हैं जो अपने घर लौट रहे हैं, उनमें से यह भी एक थे। करीब 21 लोग जा रहे थे। इस दर्दनाक हादसे के बाद सरकार के ऊपर कई सवाल उठाये जा रहे हैं।बताया जा रहा है कि यह लोग पैदल चलते-चलते थककर चूर होने के बाद ट्रेन के ट्रैक पर सो गए। ये मजदूर करीब 40 किलोमीटर पैदल चलकर घर जाने के लिए निकले थे। यह लोग यह समझकर कि ट्रेन तो चल नहीं रही हैं, ट्रैक पर ही सो गए या खाना खाने लगे। इस दौरान ट्रेन ने उन्हें कुचल दिया जिसमें 15 की मृत्यु हो गयी। यह हादसा औरंगाबाद के जालना रेलवे लाइन के पास हुआ। बाकी कई मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। सभी प्रवासी मजदूर थे और अपने घर मध्य प्रदेश के छत्तीसगढ़ पैदल जा रहे थे। स्थानीय प्रशासन और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। दक्षिण सेंट्रल रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक औरंगाबाद में करनाड के पास एक हादसा हुआ है, जहां मालगाड़ी का एक खाली डब्बा कुछ लोगों के ऊपर चल गया। आरपीएफ और स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मालगाड़ी की चपेट में आने से 15 प्रवासी मज़दूरों की मौत! ड्राइवर ने की थी बचाने की पूरी कोशिशहादसे के बाद रेल मंत्रालय ने भी एक बयान जारी किया। रेलवे ने ट्वीट करते हुए बताया, घटना बदनापुर और करनाड स्टेशन के बीच की है। यह इलाका रेलवे के परभणी-मनमाड सेक्शन में आता है। शुक्रवार तड़के मजदूर रेलवे ट्रैक पर सो रहे थे। मालगाड़ी के ड्राइवर ने उन्हें देख लिया था और उसने बचाने की पूरी कोशिश भी की लेकिन हादसे को टाला नहीं जा सका। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। महाराष्ट्र सरकार देगी पांच-पांच लाख रुपये की मददमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी इस रेल हादसे में मरे हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने कहा की इन लोगों के परिवारों को मुख्यमंत्री सहाय्यता निधी से पांच-पांच लाख रूपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। मध्य प्रदेश सरकार देगी पांच-पांच लाख रुपयेमध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन दुर्घटना में 15 प्रवासी मजदूरों की मौत पर घर दुख व्यक्त किया और रेल मंत्री पीयूष गोयल से त्वरित जांच और उचित व्यवस्था की मांग की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से हरेक मृतक श्रमिक के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दु:ख जताया है। उन्होंने लिखा- महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल हादसे में जानमाल के नुकसान से बेहद दुखी हूं। मैंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है और वह करीबी से स्थिति पर नजर रख रहे हैं। आवश्यक हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। Extremely anguished by the loss of lives due to the rail accident in Aurangabad, Maharashtra. Have spoken to Railway Minister Shri Piyush Goyal and he is closely monitoring the situation. All possible assistance required is being provided.— Narendra Modi (@narendramodi) May 8, 2020 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हादसे में गहरा दुःख जताया है। उन्होंने कहा की इन लोगों के परिवारों से उनकी गहरी संवेदना है। Post Views: 243