देश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य महाराष्ट्र: शहीदों के परिजनों को अब राज्य सरकार देगी एक करोड़ 17th July 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुंबई, देश की सुरक्षा में शहीद हुए राज्य के सैनिकों के परिवारों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। पहले शहीद हुए जवानों को महाराष्ट्र सरकार 25 लाख रुपये देती थी, जबकि घायल हुए सैनिकों को 60 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी।मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सैनिकों को दी जाने वाली मदद की रकम को बढ़ाने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल के निर्णय के मुताबिक, युद्ध और युद्ध जैसी स्थिति में देश की सुरक्षा में शहीद हुए महाराष्ट्र के अधिकारी और जवानों के परिवारों को एक करोड़ रुपये मदद दी जाएगी। देश की रक्षा में शहीद हुए या अपंग हुए सैनिकों के अलावा सीमा सुरक्षा बल व अन्य अर्ध सैनिक बलों के जवानों के परिजन को राज्य सरकार एकमुश्त रकम प्रदान करती है।बता दें कि देश के बाहर मुहिम में शहीद या अपंग हुए जवानों को भी आर्थिक मदद दी जाती है। साल 1999 में दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती थी। धीरे-धीरे मदद की रकम को बढ़ाया जाता रहा। पिछले साल 2018 में शहीद जवानों के परिजन को 25 लाख रुपये सरकार देती थी। Post Views: 189