ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य महाराष्ट्र: शिव जयंती पर मंत्रिमंडल की बैठक बुलाने पर कई मंत्री नाराज 18th February 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिव जयंती के दिन राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है जो मंत्रियों को नागवार लग रही है। बैठक का विरोध करने वाले मंत्रियों का कहना है कि शिव जयंती के दिन वे अपने चुनाव क्षेत्र के मतदाताओं के साथ रहेंगे या फिर मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल होंगे?इस बार छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती बुधवार 19 फरवरी को है। इस दिन सरकारी अवकाश रहता है। महाराष्ट्र भर में शिवाजी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है। लगभग सभी राजनीति दल जगह-जगह जलूस निकालते हैं जिसमें स्थानीय नेताओं के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल होते हैं। अब ऐसे दिन मुख्यमंत्री ठाकरे ने मंत्रिमंडल की बैठक शाम 5 बजे सरकारी अतिथि गृह सहयाद्री में बैठक बुलाई है जिसे लेकर कई मंत्री नाराज हैं। राकांपा के एक मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाना है तो, वे मंगलवार को बुलाए या फिर गुरुवार को बुलाए। अब शिव जयंती के दिन सभी मंत्री अपने-अपने चुनाव क्षेत्र की जनता के साथ रहेंगे या फिर मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हो। कांग्रेस के एक मंत्री का कहना है कि शिव जयंती के दिन मंत्रिमंडल की बैठक बुलाने की बजाय एक दिन आगे-पीछे बुला लेने से कोई बुराई नहीं है। वे लोग मुख्यमंत्री से गुजारिश करेंगे कि मंत्रिमंडल की बैठक शिव जयंती बुधवार की बजाय गुरुवार या मंगलवार को बुलाएं। Post Views: 180