बुलढाणाब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य महाराष्ट्र: CM फडणवीस की रैली से पहले BJP की टी-शर्ट पहनकर फंदे से झूला किसान 13th October 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, महाराष्ट्र और बुंदेलखंड समेत हिंदुस्तान के कई हिस्सों में किसानों की आत्महत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब ताजा मामले महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले और बुंदेलखंड के महोबा व जालौन जिले के हैं। बुलढाणा में 38 वर्षीय किसान राजू तलवार रविवार सुबह बीजेपी के चुनाव प्रचार वाली टी-शर्ट को पहनकर फांसी के फंदे से झूल गया। बीजेपी की इस टी-शर्ट में कैप्शन लिखा है- एक बार फिर हमारी सरकार। महाराष्ट्र में किसान के फांसी लगाने की यह घटना उस समय सामने आई है, जब सूबे में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में महोबा और जालौन जिले में कथित रूप से बाढ़ और ओला से फसल बर्बाद होने से परेशान दो किसानों ने शनिवार को खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि ये दोनों किसान बैंक के कर्ज को लेकर बेहद तनाव में थे। महोबा जिले के कुलपहाड़ तहसील के तहसीलदार सुबोधमणि शर्मा के मुताबिक 6 बीघे भूमि के खेतिहर किसान सुरेशचंद्र तिवारी (55) ने अपने खेत में जहर खा लिया था। इसके बाद परिजन उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए बेलाताल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लेखपाल को जांच के लिए भेजा गया है। कर्ज को लेकर बैंक से भी जानकारी ली जा रही है। इसके अलावा जालौन जिले के माधौगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल ने बताया कि जमरेही अव्वल गांव के किसान राजाभइया दोहरे (45) का शव शनिवार को गांव के बाहर एक आम के पेड़ से लटका मिला। पाल के मुताबिक कि किसान के परिजन आत्महत्या का कारण बैंक कर्ज की अदायगी न कर पाना बता रहे हैं। Post Views: 249